
पिथौरा मण्डल के ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया जनसंपर्क, कहा-बसना विधानसभा का बेटा हूं और क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है।
बसना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरडीपा, चिखली, टोंगोपथरा,डुमरपाली, डोंगाघाट, गिरना, अमोदीडिही, सुखीपाली, पिलवापाली कौड़ियापारा कौड़िया आदि ग्रामों के देवतुल्य ग्रामवासियों से मिलते जुलते और सभी लोगों का हालचाल लेते हुए विधानसभा क्षेत्र के उत्थान के लिए दिल में जोश जज्बा और जुनून के साथ जनसंपर्क यात्रा पर निकलें हैं।
उक्त ग्रामों में जनसंपर्क यात्रा के दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल हैं। नौ साल में देश-प्रदेश बदल रहा है। मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, हर घर शौचालय, माता बहनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, हर परिवार के बेहतर व स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण हितलाभ मिल रहा है।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे कहा कि मैं बसना विधानसभा क्षेत्र के माटी में जन्मा आप लोगों के बीच खेला कुदा,आप लोगों के पढ़ा लिखा आप लोगों का बेटा हूं। बसना विधानसभा क्षेत्र हर एक जनता मेरा परिवार है। मै अपने इस परिवार को कभी नहीं छोडूंगा। क्षेत्र की एक एक जनता की दर्द को अपना दर्द समझता हूं। नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से आप लोगों का सेवा करता आ रहा हूं और जब तक मेरी जिंदगी है तब तक सेवा करता रहूंगा।बसना विधानसभा क्षेत्र को सजाने व संवारने में कोई कसर बाकी नहीं रखुंगा और हर एक पल आप लोगों के सुख दुःख में सहभागी बनता रहूंगा।आप लोगों की सेवा करने, पूरे बसना विधानसभा क्षेत्र को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए आप सभी का प्यार- दुलार- आशीर्वाद की जरूरत है।इसके लिए आप सभी से अपील करता हूं कि भाजपा को मतदान करें। और अपने बसना विधानसभा क्षेत्र के विकास में सहभागी बने।
इस दौरान भाजपा के रीति नीति से प्रेरित होकर ग्राम चिखली निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता समारू बरिहा तथा ग्राम पिलवापाली निवासी व बरिहा समाज के सचिव होरीलाल बरिहा ने बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल को जिताने व छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, विधानसभा प्रभारी अजय सिंग,मण्डल महामंत्री आशीष शर्मा, भाजपा मण्डल पिथौरा उपाध्यक्ष प्रेम प्रधान, पिथौरा सरपंच संघ सचिव राजेश साव, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,जनपद सदस्य अजय नायक, पुरुषोत्तम विशाल, प्रकाश विशाल, प्रफुल्ल विशाल, सरपंच रामप्रसाद साहू,सरपंच पंचानंद नंद, सरपंच सुधीर प्रधान, सरपंच प्रतिनिधि जुगेश्वर नेताम,कोलता समाज सभापति विनोद बारीक, पूर्व सरपंच सादराम बरिहा, विक्की सलुजा जतिन ठक्कर, कन्हैया प्रधान, सतीश प्रधान, सन्नी रोहिल्ला, हरिकेश,राजकुमार विशाल, रोहित प्रधान, गजराज बारीक, शिवचरण नायक, विश्वनाथ प्रधान, संतोषिनी बारीक, सविता साहू, राजकुमारी यादव, कमला बारीक, दामिनी बारीक, मनोज पटेल, लखन निषाद, जयराम यादव आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।