रायपुर

प्रदेश सरकार का अनुपूरक बजट मोदी जी की गारंटी को धरातल पर उकेरने वाला : डॉ.सम्पत अग्रवाल

रायपुर। बसना विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित भाजपा की सरकार की ओर से प्रदेश की मुख्यमंत्री बिष्णुदेव साय द्वारा सदन में प्रस्तुत किए गए अनूपूरक बजट की सराहना करते हुए इसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी को धरातल पर उकेरने वाला बजट बताया। विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि आज सरकार ने अपने पहले ही बजट में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सर्वहारा वर्ग के विकास की नींव रखी है। इस बजट में युवा,महिला, गरीब, बेरोजगार सबके लिए प्रावधान किया गया है जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 12992 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया है जिसमें धान के दो साल के बकाया बोनस राशि हेतु 3800 करोड़ रुपए, गरीबों के पक्के आवास के लिए 3799 करोड़ रुपए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। बेरोज़गारी भत्ता के लिए 250 करोड़ रुपए, 5 हार्स पावर तक के कृषि पम्पों के लिए निशुल्क बिजली के लिए 1123 करोड़ रुपए और महतारी वंदन के लिए 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। सच्चे अर्थों में कहे तो प्रदेश सरकार का बजट छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कल्याणकारी बजट है।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button
03:28