
रायपुर
स्वागत समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल
रायपुर। राजधानी स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में श्री रामभक्त सेना द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में बसना विधानसभा नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। श्री रामभक्त सेना पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पहार,श्रीफल व अंगवस्त्र से स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान पुरा मंदिर प्रांगण जयश्री राम के जयकारे से गूंज उठा।
इस मौके पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोनीलाल साहू,श्री राम भक्त सेना प्रदेश अध्यक्ष विक्रम केवलानी, धर्म सेना पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज गोयल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, सुनील अग्रवाल, हेमंत करमले, राजेश अग्रवाल, उमेश शुक्ला, नीतेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, किशन अग्रवाल, शिवम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त सेना सदस्य गण मौजूद रहे।