
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा… गाँव गाँव पहुँच कर ग्रामीणजनों व खिलाड़ियों का किया जा रहा सम्मान…
बसना। नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा 05 जुलाई, बुधवार को बसना विधानसभा के ग्राम सोनामुंदी, छोटेपटनी, बड़ेढाभा, छोटेढाभा, दुधीपाली पहुंची। जहां ग्रामीणों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का हर्ष उल्लास के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल ने ग्राम के देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की विकास एवं खुशहाली की कामना करते छोटे-छोटे बच्चों का, बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों, वरिष्ठजनों, ग्राम प्रमुखों का शाल श्रीफल व मोमेंटो से तथा 20 मई 2018 को आयोजित भव्य हरिनाम संकीर्तन यज्ञ के सहभागी किर्तन दलों,16 जनवरी 2023 को आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के सहभागी माता बहनों का, छात्र छात्राओं का शाल, श्रीफल व मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया तथा ग्रामवासियों की समस्याओं व सुझाव पर मंथन किया गया।नीलांचल सेवा समिति का प्रयास हर खेल खिलाड़ी का विकास के तहत यात्रा के दौरान अंचल के खिलाड़ियों को क्रिकेट किट देकर उनका उज्जवल भविष्य का कामना किया।
जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि नीलांचल सेवा समिति एक परिवार है और आप हम सभी इस परिवार के जिम्मेदार सदस्य है। हम सभी मिलकर अपने क्षेत्रवासियों की सेवा और क्षेत्र का विकास एवं तरक्की करना है। क्षेत्र के गाँव गाँव तक, घर घर तक खुशहाली लाना है। अपने गाँव के बच्चों को शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बसना क्षेत्र का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराने के लिए मजबूत तैयार करना है।