
विधायक सम्मान एवं शिक्षा सम्मान समारोह में शामिल हुए बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना नगर स्थित मंगल भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश गाड़ा समाज द्वारा नव निर्वाचित विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल के सम्मान में एवं उत्कृष्ट छात्र छात्राओं के सम्मान में विधायक सम्मान एवं शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बसना विधानसभा नव निर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। समाजिक पदाधिकारियों ने विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार पहनाकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान किया तथा समाजिक सामुदायिक भवन के लिए 11 लाख रुपए की घोषणा किया।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी सफलता की सीढ़ी पर चढ़ कर उज्ज्वल भविष्य की उड़ान पूरे परिश्रम से पाई गई शिक्षा के बाद ही भरी जा सकती है। शिक्षा मानव का प्रमुख ताकत है जिससे समाज में बदलाव लाने तथा आगे बढ़ाया जा सकता है। शिक्षा के बिना किसी भी प्रकार की कामना या कल्पना करना असम्भव है। इसलिए शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षा के स्तर में सुधार करते हुए हम सभी को मिलकर पूरे क्षेत्र का विकास करना है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल चौहान, गाड़ा समाज जिलाध्यक्ष चम्पतलाल चौहान, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा चौहान, बसना ब्लॉक अध्यक्ष गौतम चौहान, सरायपाली ब्लाक पूर्व अध्यक्ष प्रेमलाल चौहान, पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, सरायपाली ब्लाक अध्यक्ष जगदीश चौहान, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कार्यालय सहायक नरेन्द्र बोरे, शिक्षिका सुकमोती चौहान, आनंद प्रभाकर, सहदेव चौहान, फिरतराम चौहान, रामकुमार, पदमन चौहान, रवि चौहान, लक्ष्मीकांत सागर, पंचराम नंद, शिवप्रसाद तांडी सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहें।