
बसना
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ग्राम रसोड़ा निवासियों को दिया पेयजल व्यवस्था के लिए पानी टंकी
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा पूरे बसना विधानसभा क्षेत्र के पूरे 18 नीलांचल सेवा समिति सेक्टर कार्यालयों में शुद्ध पेयजल के लिए अमृतधारा सार्वजनिक प्याऊ घर संचालित किया जा रहा है। इसी बीच आज भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ग्राम रसोड़ा के ग्रामीणजनों मातृशक्तियों के मांग पर शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए सोसाइटी मोहल्ला में पानी टंकी का सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान निशुल नाग, कृष्णा नाग, मीना भोई, सुमु बाई, उत्तरा भोई, इंदूबाई, शांति तांडी, पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, संयोजक निर्मलदास, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा,आई टी सेल प्रमुख राहुल चतुर्वेदी आदि मौजूद रहें।