
मड़ई मेला से गांव के लोगों में बढ़ती हैं खुशियां और सद्भावनाः किसान नेता अशवंत तुषार साहू, ग्रामीणो द्वारा आतिशबाजी जोर-शोर से स्वागत किया गया।
महासमुंद (छत्तीसगढ़)//महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भुरका में मड़ाई मेले का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के हाथों से दीप प्रज्वलित कर इस मड़ाई में क्षेत्र भर से पहुंचे देवी -देवताओं की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति खुशहाली की कामना की गई।मड़ाई के दौरान रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम नितिन दुबे का कार्यक्रम आयोजन किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी पहुंचे।ग्रामीणो द्वारा आतिशबाजी ज़ोर शोर से स्वागत किया गया।
इस दौरान किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने कहा मड़ाई हमारी परंपरा है। मड़ाई का आयोजन कर देवी -देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं जिससे क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है। मड़ाई मेला में आपसी भाईचारा और सद्भावना देखने को मिलता है। दूरदराज के परिवार और रिश्तेदार मड़ाई मेला करने से एक जगह एकत्र होते हैं और मुलाकात करते हैं। इस मौके पर जोगी साहू पुरसोत्तम साहू, पवन साहू ,आशीष साहू,,रूपेश साहू, रितेश साहू, महेंद्र साहू, नूतन देवांगन, सोमेश दावड़ा, पुष्पेंद्र साहू, नागेश साहू जगदीश ठाकुर व ग्रामीणजन उपस्थित रहे |