बसना

सर्व समाज समाज सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल

बसना। शनिवार को बसना में आयोजित सर्व समाज सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सर्वप्रथम इष्ट देवों की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी को प्रचंड मतों से जीत दिलाने के लिए कमल फूल छाप पर मतदान करने की अपील करते मोदी सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बताये और कहा कि आज देश के युवा साथी, मातृशक्ति सहित सभी देशवासी नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है। भाजपा एक परिवार की तरह है जिसमें सदस्यों को एक समान सम्मान प्राप्त होता है,हर एक सदस्य भाजपा परिवार का प्रमुख सदस्य होता है,सम्मेलन में शामिल सभी लोगों ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “अबकी बार 400 पार” को पूरा करने के साथ छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर कमल खिलाकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, विधानसभा संयोजक डॉ.एनके अग्रवाल,सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, जिला उपाध्यक्षगण रमेश अग्रवाल, जितेन्द्र त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्षगण अनिल अग्रवाल, माधव साव, हरप्रसाद पटेल, कृष्ण कुमार साहू,नरेश सिंघल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अजय अग्रवाल, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष विनोद कर, संरक्षक किशोर चांद, धोबी समाज अध्यक्ष पूर्णचंद्र सेठ, मरार समाज अध्यक्ष चैतराम पटेल, केंवट समाज अध्यक्ष दिलीप निषाद, कुम्हार समाज अध्यक्ष सोमनाथ पाण्डे, नरेन्द्र यादव, प्रहलाद पटेल, बेनुलाल पटेल, जोधाराम निषाद, सोनू छाबड़ा, वृन्दावन सतपति, रामदास नायक, पुनीत राम डड़सेना, तुलसीदास डड़सेना, परमेश्वर डड़सेना, हेमदास मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button