
एक दिवसीय वॉलीबल प्रतियोगिता में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल, श्रीमद्भागवत कथा रसपान कर पुण्य का लाभ लेने को कहा
बसना अंचल के ग्राम खटखटी में आयोजित एक दिवसीय वॉलीबल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के साथ मोटीवेशनल स्पीकर आदेश सोनी, सोनू श्रीवास्तव, कामेश बंजारा, मनोज धृतलहरें शामिल हुए, कार्यक्रम में शिरकत करने ग्राम खटखटी पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं अतिथियों का प्रतियोगिता आयोजकों व ग्रामीणजनों ने फुलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए 16 जनवरी को बसना के दशहरा मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल होकर परम श्रद्धेय पंडित श्री हिमांशु कृष्ण भारद्वाज महाराज जी श्री मुख से श्रीकृष्ण भक्ति का रसपान कर पुण्य का लाभ लेने को कहा।
इस मौके पर दिलहरण बंजारे, मनोज नंद, ललित पुरोहित, शरद पुरोहित, दिलीप सेठ, यशवंत साहू सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।