
बसना
झूलेलाल जयंती पर निकली बाइक रैली, नीलांचल मुख्यालय के सामने संपत अग्रवाल ने किया स्वागत, नीलांचल सदस्यों ने किया शीतल पेय वितरण
बसना (महासमुंद)// झूलेलाल जयंती के शुभ अवसर पर सिंधी समाज के द्वारा समस्त बसना नगर में बाइक रैली निकाली गई।
इस शुभ अवसर पर नीलांचल संस्थापक श्री संपत अग्रवाल के द्वारा नीलांचल मुख्यालय के सामने रैली में शामिल हुए समस्त लोगों को शीतल पेय वितरण किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नीलांचल सलाहकार अमित अग्रवाल, नीलांचल पीआरओ अश्विनी प्रधान, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कामेश बंजारा, विकास वाधवा, आकाश सिन्हा, खिलेश बरिहा समेत समस्त नीलांचल कार्यकर्ता उपस्थित थे।