
एक पेड़ मां के नाम अभियान: विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने किया पौधारोपण,कहा-मां के सम्मान में प्रकृति से प्रेम
पौधारोपण सिर्फ हरियाली नहीं, मां के प्रति समर्पण की जीवंत प्रतिमा है : विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल
ग्राम कुडेकेल से जमड़ी तक ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान,प्रकृति भी मां ही है, जो जीवन को संजीवनी देती है : विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल
मां से जुड़ी हर शाख और पत्ता, बसना में डॉ.सम्पत अग्रवाल की संवेदनशील पहल
बसना। छत्तीसगढ़ के बसना विधानसभा क्षेत्र में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान ने जनमानस को भावुक कर दिया है। आज हरियाली तीज के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम कुडेकेल से ग्राम जमड़ी तक पौधरोपण किया। इस अभियान ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि इसे “मां के नाम” समर्पित कर एक भावनात्मक जुड़ाव भी रचा।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम”यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक संवेदनशील सोच है जो हर व्यक्ति को अपनी मां के प्रति प्रेम और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 1400 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें बेल, आम, नीम, पीपल, गुलमोहर, अर्जुन जैसे छायादार और औषधीय वृक्ष शामिल है।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि मां सिर्फ जन्म देती हैं, लेकिन पेड़ भी मां ही है जो जीवन को संजीवनी प्रदान करते हैं। प्रकृति का वह विस्तार जो हर श्वास में जीवन भरता है। जब हम एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाते हैं, तो यह केवल एक वृक्षारोपण नहीं होता, बल्कि एक सजीव श्रद्धांजलि बन जाती है, जिसमें मातृभाव, संवेदनशीलता और पर्यावरण संरक्षण का अद्वितीय संगम झलकता है।
उन्होंने कहा यह अभियान सिर्फ हरे रंग के सपनों को धरती पर उगाने की कोशिश नहीं है, बल्कि यह एक भावनात्मक आन्दोलन है, जो रिश्तों को जड़ों की तरह गहरा करता है। प्रकृति को मां का दर्जा देकर हम उसे वह आदर देते हैं, जिसकी वह सच्चे अर्थों में अधिकारी है।
हर पौधा जो इस प्रेरणा से रोपा जाता है, वह न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करता है बल्कि समाज को संवेदना और कृतज्ञता का पाठ भी पढ़ाता है। आइए, इस पवित्र पहल का हिस्सा बनें और अपनी माताओं के नाम पर हरियाली की यह पूजा अर्पित करें। इस पहल को आगे बढ़ाएँ, पर्यावरण की रक्षा करें, और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरा-भरा भविष्य देने का संकल्प लें।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के साथ जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, सरपंच श्री भरतलाल डड़सेना, उपसरपंच श्रीमती बिसिया मिलन साव, उदय पटेल,अगास बाई सुकुलदास पटेल, भगतराम पटेल, वीरेंद्र निषाद, अशोक साव, बलीराम यादव, जितेन्द्र सिदार, भागीरथी विश्वकर्मा, श्याम रात्रे,सुमित्रा बारमते, बसंता बाई पटेल, गोपीबाई सागर, विजय पटेल, शंकर पटेल, प्रहलाद पटेल, मोहन यादव, प्यारीलाल यादव, डोलामणी सागर, ताराचंद सागर, पवन डड़सेना, तीजराम निषाद, मिर्धा डड़सेना, दीपक डड़सेना सहित बड़ी में ग्राम कुड़ेकेल एवं जमड़ी ग्रामवासी उपस्थित रहे।