
केशरपुर में भागवत कथा में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम केसरपुर (पचपेड़ी) में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम में बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम श्रीमद्भागवत कथा पुराण की पूजा अर्चना कर मंचासीन अयोध्या से पधारे कथावाचिका सुश्री राधिका किशोरी का अंगवस्त्र से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किये तथा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि संतों व ज्ञानियों के सत्संग से ही व्यक्ति का कल्याण संभव है। संत जन भागवत कथाओं के माध्यम से धार्मिक ग्रन्थों से ज्ञान रूपी अमृत को समाज के बीच पहुंचा रहे हैं, जो वर्तमान भौतिकतावादी समय में अति आवश्यक हैं। इस अवसर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, कथा आयोजक जवाहर चौधरी, समनलाल पटेल, टीटू अग्रवाल, पूर्व जनपद पंचायत बसना उपाध्यक्ष गोपाल नायक, भाजपा पिरदा मण्डल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रधान, उपाध्यक्ष इंदल साव,डिंगरो पटेल, गोपाल पटेल, जनपद सदस्यगण पिथौरा अमृत पटेल, हेमलाल सिदार,बम्हनी सरपंच उमेश प्रधान, परधिया सराईपाली सरपंच सदानंद नायक, आरंगी सरपंच श्रीमती रुपकुमारी टेकचंद पटेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष नीलमणि बारीक,दीनबंधु नायक, कुंजलाल चौधरी, चक्रधर चौधरी, शोभाराम नायक, जगदीश नायक, ललित पटेल, बिहारीलाल पटेल, पिताम्बर पटेल, श्रीमती गैसमोती पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

