बसना

मां शाकम्भरी पूजन महोत्सव में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल,पटेल (मरार ) समाज भवन का किया उद्घाटन

बसना,07.01.2025/मां शाकम्भरी को देवी दूर्गा का अवतार माना जाता है। उन्हें वनस्पतियों की देवी के रूप में पूजा जाता है। शाकम्भरी महोत्सव बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। यह एक महत्वपूर्ण समय है जब लोग देवी शाकम्भरी से आशीर्वाद मांगते हैं। यह बात विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मंगलवार को बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पोटापारा में मरार (पटेल) समाज द्वारा आयोजित मां शाकम्भरी पूजन महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपनी प्रार्थना में कहा कि वनस्पति,फल और औषधि , जड़ी बूटी की देवी मां शाकम्भरी हमें शक्ति और स्वस्थ जीवन प्रदान करती है।

पटेल (मरार ) समाज भवन का किया उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पटेल (मरार) समाज भवन का उद्घाटन किया तथा ग्रामवासियों को विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में जनकल्याण के हित मे प्रतिमान स्थापित करते हुए विकास की ओर सतत रूप से अग्रसर हैं। पूरे देश में छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की चर्चा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने का काम कर रहा है। क्षेत्र में महानदी की अविरल धारा की तरह ही बसना विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।
       कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा,भाजपा मण्डल गढफुलझर अध्यक्ष नरहरी पोर्ते, मरार समाज अध्यक्ष उद्धव पटेल, सुकुनदास पटेल, प्रहलाद पटेल, विजय पटेल, जयदेव पटेल, कुशलाल पटेल, तेजराम पटेल, साबित पटेल, अनिल कंवर, ठण्डाराम पटेल, जयपाल पटेल, मनीष साव, महिपाल निषाद, वृन्दा प्रसाद पटेल, भावेश साव, मानसाय पटेल, सुंदरलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

          

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button