
बसना
नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधन में बरबसपुर आंगनबाड़ी केन्द्र में किया गया वृक्षारोपण। सेक्टर पदाधिकारी,सरपंच व सदस्य शामिल हुए।
बसना । नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र में हरियाली व खुशहाली के लिए वृक्षारोपण महाअभियान 1 अगस्त 2022 से शुभारंभ किया गया है,जिसमें क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र ,आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत कार्यालय, उचित मूल्य की दुकान , सड़क किनारे , इत्यादि प्रमुख जगहों में वृक्षारोपण कर रहे हैं।आज नीलांचल सेवा समिति सिंघनपुर सेक्टर के ग्राम बरबसपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र में आम,अमरुद,
अशोक,काजू,कठहल आदि पौधों का रोपण किया गया।इस वृक्षारोपण महाअभियान में सरपंच तपन भोई, सुभाषदास, विनोद भोई, टिकेश्वर विशाल, देवकुमार साहू, विश्वमित्र बारीक, प्रेमलाल नंद, वृंदावती भोई, कमलया साहू, पिंकी विशाल, यज्ञसेनी विशाल, सचि साहू, बनिता, सौदामिनी बारिक शामिल हुए।