
श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन : कथा श्रवण करने के लिए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल
बसना. ग्राम जगत में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में कथा श्रवण करने के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए. श्रीमद्भागवत कथा पुराण की पूजा अर्चना कर विधानसभा वासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कथावाचिका साध्वी सुश्री सगुनाबाईसा देवी जी को डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और आशीर्वाद लिया। कथावाचिका ने भी श्रीराधेकृष्णा का पीला अंग वस्त्र भेंट कर डॉ.सम्पत अग्रवाल को सम्मानित किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में अनेक पुराणों की कथा का सार दिया है। भागवत कथा पढ़ने व सुनने से जीवन में सात्विक विचार पैदा होते हैं। सांसारिक जीवन में पाप कर्म नहीं करने का संदेश मिलता है। हर व्यक्ति को भागवत कथा श्रवण करना चाहिए। कथा केवल सुनकर व पढ़कर औपचारिकता न निभाएं बल्कि कथा में दिए गए संदेशों को अपने जीवन में ग्रहण करने का प्रयास करना चाहिए।भागवत कथा में भगवान विष्णु के विविध अवतारों का प्रसंग है। प्रत्येक प्रसंग में हम मानव जाति के लिए कुछ न कुछ सीख मिलता है। कथा में अनेक भक्तों का भी वर्णन है। जिन्होंने ने भगवान को पाने के लिए कठोर से कठोर तपस्या की। हर व्यक्ति को भगवान और भक्त की कथा का मनन करना चाहिए और उनसे सीख लेकर अपना जीवन भक्तिभाव से व्यतीत करना चाहिए। जिसके जीवन में भक्ति भाव आ जाएगा उसका जीवन संवर जाएगा। जब मनुष्य का कई जन्मों का एकत्रित हुआ, पुण्य भाग्य बनकर उदय होता है। तब उस मनुष्य को श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का सुंदर अवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। और अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में 05 मार्च को पिरदा एवं 12 मार्च को बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे।
इस अवसर पर क्षेत्रपाल देवता, गजानंद महापात्र, मुकेश महापात्र, राधेश्याम महापात्र, सरपंच स्वराज साहू, गिरधारी लाल नायक, गोपाल पटेल, नीलाम्बर पटेल, सुरेन्द्र मानदीप, सेक्टर प्रभारी चमरा स्वर्णकार, मुरलीधर पटेल, बसंत पटेल, नरेश पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहें।