पिथौरा

भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल का जन आशीर्वाद यात्रा का कारवां पहुँच रहा गाँव-गाँव,मिल रहा जन समर्थन

पिथौरा। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा आज तीसरा दिन 03 जुलाई सोमवार को बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहगांव, तिलकपुर,खम्हन, पथरला, रामपुर, राजपुर, प्यारीदादर पहुंची। सेवा समर्पण यात्रा, नर सेवा नारायण सेवा की व्यापक सफलता के बाद अब “जन आशीर्वाद यात्रा” का कारवां गाँव-गाँव जाकर अलख जगा रही है। गाँव के लोगों मे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के आने की खबर पाकर,बाट जोहते देखे गये हैं।जहां ग्रामीणजनों के द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का हर्ष उल्लास के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है।

इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों का, बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों, वरिष्ठजनों, ग्राम प्रमुखों का शाल श्रीफल व मोमेंटो से तथा 20 मई 2018 को आयोजित भव्य हरिनाम संकीर्तन यज्ञ के सहभागी किर्तन दलों,16 जनवरी 2023 को आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के सहभागी माता बहनों का, छात्र छात्राओं का शाल, श्रीफल व मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया तथा ग्राम के खिलाड़ियों का सम्मान करते खेल किट प्रदान किया गया। साथ ही साथ ग्रामवासियों की समस्याओं व सुझाव पर मंथन किया गया।

बसना नगर में होगा श्री बालाजी सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल का निर्माण

समस्त क्षेत्रवासियों के अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नीलांचल सेवा समिति के द्वारा निशुल्क एंबुलेंस सेवा चलाया जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ी खुशी की बात है कि क्षेत्रवासियों को तत्काल स्वास्थ्य सेवा मुहैय्या कराने के लिए भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति एवं श्री बालाजी ग्रुप आफ हास्पिटल के संयुक्त प्रयास से बसना नगर में श्री बालाजी सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल स्थापित करने का संकल्प लिया है। ज्ञात हो की भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल समस्त क्षेत्रवासी को अपने परिवार के सदस्य मानकर उनके हर सुख दुःख शामिल होकर एक अच्छा जनसेवक होने का दायित्व निभाते हैं। आज बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक क्षेत्र के हर एक व्यक्ति की पहली पसंद सिर्फ और सिर्फ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल हैं। बसना विधानसभा क्षेत्रवासियों का कहना है कि भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के नेतृत्व में ही क्षेत्र का विकास संभव है।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button