
पिथौरा
अन्नप्रसारण संस्करण में जम्हर पहुँचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा (महासमुंद)//नीलांचल सेवा समिति के छिबर्रा सेक्टर सह प्रभारी श्री दुलामणि प्रधान- गीता प्रधान को प्रथम पुत्री के जन्मदिन एवं अन्नप्रसारण संस्करण में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी शामिल हुए और दुलामणि कि बिटिया आर्या प्रधान को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर छिबर्रा सेक्टर प्रभारी चमन सेन, पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की छाबड़ा, सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, बसना सेक्टर सह प्रभारी विकास वाधवा, पिथौरा सह प्रभारी जतिन ठक्कर, कोमल मोहंती समेत परिवारजन उपस्थित रहे।