
श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल
बसना। ग्राम साल्हेतराई में नवनिर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि-विधान से पूजन कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की पूजा अर्चना कर सर्वमंगल की कामना की। मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा जी की मंदिर में स्थापित हो जाने से अंचल वासियों में अत्यधिक खुशी देखी जा रही है।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने जनमानस को सम्बोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी को प्रचंड मतों से जीत दिलाने के लिए कमल फूल छाप पर मतदान करने की अपील करते मोदी सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बताये।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महाराज शशिभूषण पाण्या, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, महामंत्री रामलाल मलिक, सोनू छाबड़ा, परमानंद पण्डा, दुष्यंत पटेल, कन्हैया निषाद, खिरोद प्रधान, रोहित साहू, आनंद पण्डा, अंतर्यामी पंडा, सदानंद पंडा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।