महासमुन्द

भगवान राम को भांजे के रूप में पूजते हैं छत्तीसगढ़वासी : किसान नेता अशवंत तुषार साहू

महासमुंद (छत्तीसगढ़)//महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कर्रडीह मे पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक रामायण मंडलियों की प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हो गया है. इस कार्यक्रम किसान नेता अशवंत तुषार पहुंचे कर
भगवान राम के चैलचित्र में दीप प्रज्वलित कर क्षेत्र के सुख समृद्धि का कामना किया
अपने उद्बोधन में कहा
भगवान राम को भांजे के रूप में पूजते हैं छत्तीसगढ़वासी।इतिहासकार बताते हैं कि एक समय में छत्तीसगढ़ को दक्षिण कौशल कहा जाता था. भगवान राम, उनकी माता मां कौशल्या का छत्तीसगढ़ से ऐतिहासिक संबंध है. मान्यता है कि भगवान राम की माता कौशल्या का जन्म और लालन-पालन छत्तीसगढ़ महतारी की गोद में हुआ था और इसलिए सदियों से छत्तीसगढ़ के लोग भगवान राम को भांजे के रूप में मानकर पूजते हैं. वहीं इतिहासकार बताते हैं कि भगवान राम, सीता माता और लक्षण अपने वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ के जंगलों में अधिकांश समय बिताए हैं.साथ में बृज मोहन पटेल राजू ध्रुव रामकुमार धुव्र, पोषन साहू, राजेंद्र साहू, रामलाल निषाद, अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button