
बसना
श्री श्याम भजन विशाल निशान यात्रा में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना (महासमुंद)//श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित विशाल निशान यात्रा राजेश अग्रवाल के निवास से प्रारंभ हुई। विशाल यात्रा में राधे कृष्णा, राधे श्याम का गायन करते हुए, बड़ी संख्या में यात्रा बसना चौक से अग्रसेन भवन बसना तक भजन कीर्तन करते हुए पहुँचे। ध्वज लेकर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल जी श्याम भजन के रसगान करते हुए झूम उठे। बाबा से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की मंगलमय की कामना की। निशान यात्रा के समापन में अग्रसेन भवन में महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्री श्याम परिवार के माता-भाई-बहने और वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी नीलांचल सेवा समिति के मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा ने दी।