
पिथौरा
विवाह समारोह में बड़े लोरम पहुंचे भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल
पिथौरा.नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल विवाह समारोह में ग्राम बड़े लोरम पहुंचकर नीलांचल सेवा समिति ग्राम प्रभारी नीलम प्रधान की छोटी बहन एवं श्री अंगद प्रधान– श्रीमती रमेशबाई प्रधान की सुपुत्री “रीतु प्रधान” को विवाह की बधाई व शुभकामनाएं दी एवं सुख-समृद्धि, खुशहाली व उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, सह प्रभारी कमल साहू, पीआरओ विजय पटेल, जोन प्रभारी उमाशंकर प्रधान, जोन प्रभारी निशामणी प्रधान सहित परिवारजन मौजूद रहें।