
हिंदू नववर्ष समारोह के भव्य आयोजन में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना (महासमुंद)// सनातन धर्म के अनुसार इस वर्ष 2 अप्रैल को हिंदु नववर्ष आरंभ हुआ। जिसके स्वागत के लिए पुरे बसना नगर में हिंदू समाज के द्वारा भगवामय होकर सैकड़ों बाइक रैली के साथ जय श्रीराम के जयकारा लगाते हुए दशहरा मैदान में भव्य हिंदू नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया।
इस भव्य समारोह में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए, जहां आयोजकों के द्वारा वस्त्र परिधान और श्रीफल से स्वागत किया गया। तथा नीलांचल संस्थापक श्री संपत अग्रवाल ने पुष्पहार वस्त्र परिधान व श्रीफल से चित्रकूट से पधारे परम पूज्य श्री राजीवलोचन महाराज जी का स्वागत कर आशीर्वाद लिया।
तत्पश्चात श्री रामजी और भारत माता के तैल्य चित्र का मंत्रोच्चार कर पूजा अर्चना किया गया।इस भव्य कार्यक्रम में परम पूज्य श्री राजीवलोचन जी महाराज, अवधेश दुबे, जयंती लाल अग्रवाल,पीएल कोसरिया, कैलाश मित्तल,हरिचरण प्रधान,मंजित सिंह सलुजा, उदयलाल चौहान, गोपाल नायक,पंकज साव,यज्ञराम, अंकुर भोई,जगतराम यादव, गौतम बंजारा, गंगाधर डोंगरे, राजेश सांवरिया, शिव प्रसाद डडसेना, रामेश्वर निषाद, गोवर्धन सेठ,अभय धृतलहरें, रमेश, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, सौरभ अग्रवाल, सोनू श्रीवास्तव, जगदीश प्रधान, सेवकदास दीवान, उग्रसेन साखरे, पार्षद शीत गुप्ता, कमलेश डडसेना, कामेश बंजारा, आकाश सिन्हा, नीलांचल पी आर ओ अश्वनी प्रधान, पत्रकार सुखदेव दास वैष्णव, गौरीशंकरदास मानिकपुरी उपस्थित थे।