
वार्षिक उत्सव समारोह में श्री संपत अग्रवाल ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह
पिथौरा (छत्तीसगढ़ )// ग्राम बम्हनी के छत्तीसगढ़ ब्राईट स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का पुष्प से सम्मान किया गया। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए नीलांचल सेवा समिति के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा बच्चों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ महिलाओं और बेटियों को शिक्षित कर आगे बढ़ाने का कार्य नीलांचल सेवा समिति करती है।
इस दौरान सरपंच उमेश प्रधान, मंजीत, देवेंद्र नायक, ताराचंद खण्डे (स्वास्थ्य विभाग),नरेश जाल (प्रधानपाठक), अंजली जाल, नीलांचल सेक्टर पथरला प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, पिरदा प्रभारी उत्तर पटेल, बसना प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी कमलेश डडसेना, आकाश सिन्हा, शिशुपाल प्रधान, अजय प्रधान, ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।