बसना

बसना के गढ़फुलझर वासियो ने नवनिर्वाचित विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल का ऐसे किया स्वागत…

गांव गांव घर घर गली गली निकली कलश एवं दीप प्रज्वलित विधायक डॉ संपत अग्रवाल के स्वागत में पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत।

बसना विधानसभा क्षेत्र नवनिर्वाचित विधायक डॉ संपत अग्रवाल विगत दिनों नगर आगमन पश्चात भव्य स्वागत के सिलसिलाओं के दौरान बसना से लगभग 9 किलोमीटर दूर गढ़फुलझर रामचंडी मंदिर प्रांगण में कोलता समाज की पहली बैठक मैं नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए।

विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल ने मंदिर प्रांगण में बैठे गढ़ फुलझर के माता, बहनों, बुजुर्गों को प्रणाम आशीर्वाद प्राप्त किये।
तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में समस्त ग्रामीणों के लिए स्वल्पा आहार की व्यवस्था की गई थी।
बाद पूरा काफिला ग्राम फुलझर में विधायक श्री अग्रवाल के आगमन पर प्रत्येक घरों के बाहर ज्योति कलश प्रज्वलित कर पुष्पगुच्छ हाथ में लिए सभी ग्रामीणों ने विधायक श्री अग्रवाल का स्वागत आत्मीयता रुपी कोई कसर नहीं छोडी गई. ग्राम के बुजुर्गों की चेहरों की चमक में तेज नजर आ रही थी।

तत्पश्चात गढ़फुलझर स्थित गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब के दरबार में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल द्वारा सर पर कपड़ा बांध दर्शन करने व आशीर्वाद लेने मत्था टेका गया।
ग्रामीणों के समक्ष विधायक श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, यदि आधी रात तो मैं आपके साथ खड़ा हूं. मै आपका सेवक हूं सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता होंगी.

विधायक श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि, यह मौका मुझे आप लोगों ने आशीर्वाद स्वरुप प्रदान किया है इसका मै जीवन भर आप लोगो का आभारी रहूँगा साथ ही जो मैंने घोषणा किया है और सरकार कि घोषणा दोनों को जल्द से जल्द पूर्ण करूँगा यह मेरा संकल्प है। ग्राम छोटे डाभा निवासियों ने नव निर्वाचित विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल का फुल माला से भव्य स्वागत सम्मान किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष माधव साव,प्रमोद प्रधान, मथामणी बढ़ाई, जितेन्द्र त्रिपाठी, धनमाली साव, रामचंद्र अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल,सोमनाथ पाण्डे, वृन्दावती पाण्डे, सुन्दरमणी मिश्रा, वेणुधर साहू,प्रवीण भोई, विजय शंकर विशाल, भोजराज प्रधान, सदानंद भोई, रसिक प्रधान, संजय भोई, संतोष मांझी, बृजेन्द्र प्रधान, हरजिंदर सिंह, जितेन्द्र सिंह, जोगेंदर सिंह, हेमचंद साव,विजय बारीक, नवीन साव, अमित साहू, त्रिलोचन भोई, हजारु प्रधान, श्यामलाल प्रधान, चंद्रकांत भोई, खेमराज साहू, रोशन प्रधान, सुवर्धन प्रधान, रमेश भोई, गौरचंद्र प्रधान, कमलचंद प्रधान, नंदलाल भोई, अजय बारीक, दुर्गा साहू, लक्ष्मीनारायण भोई, नरेन्द्र साहू, प्रहलाद साहू, संजय भोई, लक्ष्मी नारायण आर्य, जशवीर सिंह, त्रिवेणी बढ़ाई, निरुपमा विशाल, तपस्विनी सामल, सुरेश साहू, निरंजन भोई,बिंदू नाग, जयंती बारीक, तेजेन्द्र पटेल, नरहरी पोर्ते, जसवंत कौर, सुरुमा प्रधान, तरुण गडतिया, रामलाल प्रधान, योगेश साव सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button