महासमुन्द

पांच दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा बम्हनेश्वर मंदिर प्रांगण में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा मे शामिल हुए किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद(छत्तीसगढ़)//महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बम्हनी मुख्य मार्ग पर स्थित में बम्नेश्वर मंदिर पर 17 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाली पांच दिवसीय श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
जिसमें सम्मिलित होने किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी पहुंचे।

यह कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हो गई।कलश यात्रा दिन में 4:00 बजे निकाली गई। इसमें माताएं व कन्याएं अपने सर पर 1000 कलश सर पर रख कर मंदिर प्रांगण से निकलकर ग्राम बम्हनी हनुमान मंदिर बाजार चौक से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होता हुए चल रही थीं। कलश यात्रा में डीजे गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु साथ-साथ चल रहे थे। कलश यात्रा बम्हनेश्वर महादेव मंदिर पर आकर समाप्त हो गई। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है। मंदिर के प्रांगण में 5 दिनों तक चलने वाले शिव पुराण कथा का कार्यक्रम के मद्देनजर दिन में 11 बजे श्री रूद्र महायज्ञ तक धार्मिक वक्ताओं द्वारा क्षेत्र के लोगों को शिव पुराण कथा का बोध कराया जाएगा। इस मौके पर मंदिर के पुजारी वैष्णव , रामेश्वर पांडे जी मैन पांडे युगल वैष्णव सुरेश वैष्णव अत्यधिक संख्या में आसपास से आये ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button