
पिथौरा
जाडामुडा:शोक कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि, स्व. राजकुमारी प्रधान को दी श्रद्धाजंलि
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//बसना विधानसभा के ग्राम जाड़ामुड़ा निवासी हजारू लाल प्रधान की धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी प्रधान का निधन हो गया था।
जिनके दशगात्र कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि गृह निवास पहुंचकर स्व. राजकुमारी प्रधान को श्रद्धाजंलि अर्पित कर परिजन को श्रीफल,वस्त्र परिधान भेंट किये।इस दौरान सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, सचिव अजय प्रधान, कोषाध्यक्ष गोपाल गडतिया, निलांचल पीआरओ अश्वनी प्रधान, बसंत साहू, गढ़फुलझर सह प्रभारी लोकनाथ साव, संरक्षक महेंद्र प्रधान, बन्सुला जोन प्रभारी विजय पटेल, धनुर्जय प्रधान, बिरंचि प्रधान, संतलाल प्रधान व शोकाकुल परिवार के परिजन उपस्थित थे।