
बसना
बोहारपार: विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल वैवाहिक कार्यक्रम में बोहारपार पहुंचकर मोहित सिदार-सुमति सिदार की सुपुत्री “कुमारी सिदार” को विवाह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस दौरान नीलांचल सेक्टर सिंघनपुर प्रभारी चमरा स्वर्णकार,बन्सुला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, सिंघनपुर ग्राम प्रभारी दिलीप साव,सिंघनपुर सेक्टर सचिव अरुण स्वर्णकार, गोंड समाज प्रमुख मंगतराम सिदार,सहनु सिदार, श्याम सेवा समिति समस्त सदस्य सहित सिदार परिवार के परिजन उपस्थित रहे।