
पडकीपाली :अष्टप्रहरी नाम संकिर्तन बैठकी कार्यक्रम में शामिल हुए श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//बसना विधानसभा के ग्राम पडकीपाली में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से अष्टप्रहरी नाम संकिर्तन बैठकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल श्री राधाकृष्णा के दर्शन करने पहुंचे।
ग्रामवासियों के द्वारा श्री सम्पत अग्रवाल का भजन कीर्तन करते, श्रीफल, चंदन-वंदन व पुष्पहार से स्वागत किया।
तत्पश्चात नीलांचल संस्थापक ने श्री राधाकृष्णा जी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की उज्जवल भविष्य व सुखमय जीवन की कामना की।नीलांचल संस्थापक ने आम जनमानस को संबोधित करते हुए नर सेवा नारायण सेवा को साकार करते नीलांचल के द्वारा आयोजित व संचालित कार्यक्रम चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, निशुल्क नेत्र जांच शिविर, खेल के प्रति युवाओं को आगे बढ़ाना,निशुल्क एंबुलेंस सेवा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में बताया तथा नीलांचल भवन में स्थापित जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र की दर्शन करने का न्यौता दिया। उन्होंने आगे कहा कि आप सबका आशीर्वाद ऐसे बना रहे ताकि नीलांचल सेवा समिति और अधिक जनसेवा कर सके।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर परसवानी प्रभारी प्रमोद प्रधान, सह प्रभारी कमल साहू, शशिधर भोई, कविता राम चौधरी, सुरेश भोई,संतोष कर, रोहित भोई, तुलाराम श्राप,सनेश भोई, जगदीश श्राप, बलभद्र भोई,जलसाय भोई, सुमित भोई, देवेन्द्र भोई, विकास भोई, मोहन भोई, गजराज प्रधान,परशूराम भोई, गोकुल भोई,भानु भोई, सुभाष भोई,कीर्तन प्रेमी,ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।