
बसना
नीलांचल भवन पहुंची गोपीकेश्वरी देवी, श्री सम्पत अग्रवाल ने किया आत्मीय स्वागत
बसना(छत्तीसगढ़)// वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक सुश्री गोपीकेश्वरी देवी आज नीलांचल भवन पहुंचकर जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन किये।
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के द्वारा श्रीफल, पुष्पगुच्छ व वस्त्र परिधान से आत्मीय स्वागत किया गया।पूरे विश्व में हिंदू संस्कृति के प्रचार प्रसार व लोगों में जागरूकता के लिए नीलांचल संस्थापक ने सुश्री गोपीकेश्वरी देवी को नीलांचल रत्न से सम्मानित किया।
इस दौरान पंडित विष्णु महाराज, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नीलांचल विविध सलाहकार व पार्षद शीत गुप्ता, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, मनीषा देवी, ललिता देवी, ओम प्रकाश साहू, रोहित ठाकुर,खिलेश बरिहा सहित नीलांचल सदस्य उपस्थित थे।