
ग्रीष्म कालिन कराटे प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्रीष्म काल में बसना अंचल में कराटे प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ किया गया है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नारी शक्ति को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई पहलों पर कार्य कर रही हैं, जिसमें से एक मार्शल आर्ट कराटे भी शामिल है।स्वयं की रक्षा के लिए कराटे सीखना जरूरी है सरकार को भी अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में ग्रीष्मकालीन कराटे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
शिहान वरुण पाण्डेय ( राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष USK), सेंसाई उपेंद्र प्रधान (सचिव USK C.G.) के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में समर कैंप और कराटे क्लब द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है बसना में सेंसाई खिलेश बरिहा (प्रदेश उपाध्यक्ष USK India),मीरा पंडा, पूनम सिदार, फ़रिंदर कौर, रुकमणी रौतिया, और उनके टीम द्वारा जगह जगह पर प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इसी बीच शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बांसुला के अधीक्षिका श्रीमती दीपांजलि नाग और श्रीमान निर्मल नाग की उपस्थिति में बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।डॉ. सम्पत अग्रवाल ने प्रशिक्षण ले रहे सभी बालिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।