
बसना
स्वस्थ शरीर मानव जीवन के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है इसका अच्छी तरह से ख्याल रखें,योग और व्यायाम प्रतिदिन करें,स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें-डॉ. सम्पत अग्रवाल, दो लोगों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया।
बसना,04 जून 2022/समस्त क्षेत्रवासियों के अच्छी स्वास्थ्य एवं स्वस्थ काया के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा जारी किया गया एवं समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर,नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।
आज हबेकांटा निवासी उत्तर कुमार (45 वर्ष) को किडनी व सिकनीन के इलाज के लिए एवं कटेल (कुरचुण्डी) निवासी पदमाबाई साव (32 वर्ष) को बच्चादानी के इलाज के लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से निशुल्क उपचार कराने रायपुर भेजा। जहां विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जाएगा।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा स्वस्थ शरीर मानव जीवन के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है इसका अच्छी तरह से ख्याल रखें, योग और व्यायाम प्रतिदिन करें,स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।



