
पिथौरा : क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल
पिथौरा : बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सानटेमरी में युवा सम्राट क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका आज समापन समारोह नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा पुष्पमाला से किया गया।
इस दौरान डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मानदीप एवं राजासेवैय्या के बीच फाइनल मैच के लिए टॉस कराकर मैच प्रारंभ किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता के प्रथम स्थान मानदीप, द्वितीय स्थान राजासेवैय्या, तृतीय स्थान डोंगरीपाली एवं चतुर्थ स्थान सलडीह को डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नगद राशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने खेल भावना के साथ खेले जाने पर खिलाडियों के ध्यान आकृष्ट कराया।
इस अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे ग्राम सानटेमरी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,आज इस सफल प्रतियोगिता का समापन दिवस है। ग्राम सानटेमरी में काफी दूर दूर से बहुत से टीमो में हिस्सा लिया और अपने – अपने खेल माध्यम से प्रदर्शन किया, इसके लिए मैं भाग लिए सभी क्रिकेट टीम के युवा साथियो को बधाई देता हूं की वे हमारे ग्राम सानटेमरी में आकर अपने खेल का प्रदर्शन किया, खेल प्रेमियों, ग्रामीणों को क्रिकेट मैच देखने को मिला।आज के महौल में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है,आज हर जगह शहर से लेकर गाँव-गाँव तक लगातार टेनिश बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है,आज हमारे ग्राम सानटेमरी के युवा साथियो ने एकजुटता का परिचय देते हुए आपसी समरसता के साथ, भाई चारे के साथ एक साथ मिलकर एक बढ़िया महौल में क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया है,हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए, स्वस्थ रहने के लिये भी हमें खेल खेलना जरूरी है,मानसिक – शारीरिक संतुलन के लिए खेल अतिआवश्यक है,खेल से हमारे शरीर को हमेशा लाभ मिलता है,विजेता टीमों को बधाई देतें हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर ग्राम गौटिया खिरोद यदु, पूर्व सरपंच हेमराज भोई, उप सरपंच अमृत पटेल, हेमप्रसाद पटेल, नीलांचल सेवा समिति सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी किशोर कानूनगो, चंद्रमणी प्रधान, मुरली यदुराज, दिनेश पटेल, प्रेम पटेल, रमेश मिश्रा, उमाशंकर यदु, हरेकृष्ण यादव, वेदप्रकाश यादव, ऋतिक भोई, दिव्यांशु यदु, महेंद्र नायक, अमर बांक, राम पटेल, रमेश यादव, भोजराज यादव, कौशल मिश्रा, जोहन भोई, ऋतिक मिश्रा, द्रविड़ यादव, तेजप्रकाश यादव सहित बड़ी सँख्या में खेलप्रेमी, क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।