
बसना
कलार समाज के मडलेश्वर बने शिवप्रसाद डडसेना, शपथ ग्रहण में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि ।
बसना । फुलझर परिक्षेत्र के कलार समाज के मंडलेश्वर, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के चुनाव में शिवप्रसाद डडसेना को अध्यक्ष एवं चम्पालाल डडसेना को सचिव एवं पुनीतराम डडसेना को कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पुर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल होकर शिवप्रसाद डडसेना ,चम्पालाल डडसेना एवं पुनीतराम डडसेना को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पार्षद शीत गुप्ता ,मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा,गढफुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा एवं कलार समाज के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।