
धुनि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व विश्व शांति ब्रह्मयज्ञ में शामिल हुए डॉ. सम्पत अग्रवाल, विश्व शांति ब्रह्मयज्ञ में किया हवन पूजन
बसना(छत्तीसगढ़)// विश्व शांति के लिए ग्राम दुरुगपाली में धुनि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ब्रम्हयज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया इस विश्वशांति ब्रह्मयज्ञ में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल महायज्ञ पूजन-हवन यज्ञ में शामिल होकर ग्रामवासियों की खुशहाली,विश्व शांति एवं मानव कल्याण की कामना की।
तत्पश्चात ग्रामवासियों ने नीलांचल संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल का श्रीफल,चंदन वंदन व पुष्पाहार से आत्मीय स्वागत किया।डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन,खेलों का आयोजन के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान परम अवधुत बाबा घासीराम बाबा, अमृत बाबा, देवानंद बाबा, नरसिंग दास, मदन दास, योगेंद्र दास, माधव दास,अंत दास, सरपंच तौशिप प्रधान, उपसरपंच करूणा दास, ग्राम गौटिया उत्तम प्रधान, ग्राम प्रमुख नुराधन प्रधान, चित्रसेन प्रधान, जगपाल सिंह जटाल, विजय पटेल, सुखराम पटेल, रोहित बरिहा, नयन प्रधान, कौशल साहू, विश्वनाथ प्रधान, जगन्नाथ साहू, संतराम पटेल, उजागर मलिक सहित ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।