
अष्टप्रहरि नामयज्ञ का आयोजन, डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि ने की पूजा अर्चना
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//बसना विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम बम्हनी (पुराना)में अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन बैठकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि पहुंचकर श्रीरामजी एवं श्रीकृष्णजी का विधिवत पूजा अर्चना की तब ग्रामवासियों की सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि ने श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के समस्त जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इत्यादि के बारे में बताते हुए नीलांचल की सदस्यता लेकर अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सह सेक्टर प्रभारी अजय प्रधान, ग्राम गौटिया रोहित प्रधान, रूपानंद प्रधान , जनपद सदस्य पिथौरा हेमलाल सिदार, सरपंच उमेश प्रधान, सुधांशु होता महाराज, सुदाम पुरी महाराज,नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू,नीलांचल सेक्टर बसना प्रभारी एवं ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष कामेश बंजारा, रत्थु बरिहा, वकील नाग, संत कुमार भोई, उद्धव प्रधान, मकरध्वज बारीक,राहसो बाग, नरेश नाग,रवि भोई, समय लाल बरिहा, सकराम बरिहा,कान्तु भोई,उसत सिदार, पुनीत बारीक, जोन प्रभारी लखन परमार, नीलांचल कंप्यूटर ऑपरेटर जुगेश्वर बाग,सहित समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।