सारंगढ़-बिलाईगढ

जिले भर में किसान आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए होगा शिविर, सरिया और पवनी में 6 मार्च को होगा सम्मेलन और उपाध्यक्ष निर्वाचन, सारंगढ़ में 8 मार्च और बरमकेला में 12 मार्च को होगा जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव

जिले भर में किसान आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए होगा शिविर

कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को शिविर का लाभ उठाने की अपील

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 मार्च 2025/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन और सतत् प्रयास से जिले में किसान आईडी हेतु किसानों के पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड बनाने तथा अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए गांव और शहर में मुनादी कराई जा रही है। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि इस अभियान के तहत किसानों का पंजीकरण (फॉर्मर रजिस्ट्रेशन) किया जाएगा, जिससे वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड, कृषि यंत्रीकरण योजना जैसी केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस उद्देश्य से जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष कैंप (शिविर) आयोजित किए जाएंगे, जहां किसानों का किसान आईडी बनाया जाएगा।कलेक्टर ने जिले के सभी किसानों एवं नागरिकों से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पहुँचकर योजनाओं का लाभ उठाएँ और अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर पंजीकरण कराएँ।

किसान पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज : किसान आईडी के लिए जिन दस्तावेज की आवश्यकता है उनमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक या भूमि का बी-1, मोबाइल नंबर शामिल है।

कैसे मिलेगा लाभ

किसानों को शिविर में पहुंचकर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं किसान मित्र को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि सभी किसान शिविर में पहुँचकर अपना किसान आईडी बना सकें।

इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था इन शिविरों में की जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लाना होगा। इससे वे सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपए के निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

शिविर में अन्य सेवाएँ :

• आधार कार्ड से संबंधित सुधार एवं अपडेट
• विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं पंजीकरण
• स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से जुड़ी सेवाएँ

अधिकारियों की निगरानी : सभी ग्रामों में आयोजित इन शिविरों की निगरानी उप संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा की जाएगी। साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एवं डीपीएम द्वारा की जाएगी।

सरिया और पवनी में 6 मार्च को होगा सम्मेलन और उपाध्यक्ष निर्वाचन

नगर पंचायत सरिया और पवनी में 6 मार्च को नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षदों के प्रथम सम्मेलन और उपाध्यक्ष निर्वाचन होगा। इस कार्य के लिए तहसीलदार को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 55 के तहत इसी क्रम में यह कार्यकम बरमकेला और बिलाईगढ़ में 7 मार्च को होगा।

सारंगढ़ में 8 मार्च और बरमकेला में 12 मार्च को होगा जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के धारा 25 के तहत जनपद पंचायत सारंगढ़ के लिए डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू को पीठासीन अधिकारी और सीईओ सारंगढ़ राधेश्याम नायक को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त हैं। 8 मार्च को सुबह 11 बजे जनपद पंचायत सारंगढ़ के सभाकक्ष में जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इसी तरह बरमकेला जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर को पीठासीन अधिकारी और सीईओ बरमकेला अजय कुमार पटेल को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत बरमकेला के सभाकक्ष में 12 मार्च को 11 बजे से निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जारी आदेश में बरमकेला के जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए 7 मार्च निर्धारित था,जिसे संशोधित किया गया है।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button
04:30