
गौमाता की दुध मानव जीवन के लिए अमृत है- डॉ.सम्पत अग्रवाल, दुग्ध केन्द्र प्रभारी अवधेश दुबे को दी गई ससम्मान विदाई…
बसना(छत्तीसगढ़)// राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित की बसना स्थित दुग्ध केन्द्र में समाजसेवी अवधेश दुबे कई वर्षों से प्रभारी के रूप में सेवाकार्य करते दुग्ध केन्द्र को कई नए मुकाम तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। आज प्रभारी अवधेश दुबे का कार्यकाल पूरा होने पर दुग्ध केन्द्र में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं अवधेश दुबे का श्रीफल,पुष्पहार व वस्त्र परिधान से सम्मान किया।
दुग्ध केंद्र प्रभारी अवधेश दुबे ने उपस्थित श्रेष्ठजनों को संबोधन में बीते दिनों के पलों को याद करते सभी का सहृदय धन्यवाद किया एवं आगे जनसेवा व जनहित के कार्य करने की बात कही।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा गौमाता सिर्फ धरती में ही नहीं बल्कि तीनो लोकों में पूजनीय है गौमाता की दुध मानव जीवन के लिए अमृत है, इस अमृत को पीने से हमारा शरीर स्वस्थ और मजबूत होता है। दुग्ध केन्द्र प्रभारी के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते कदम से कदम मिलाकर चलते हुए समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते क्षेत्रवासियों के अच्छी स्वास्थ्य के लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा जारी किया गया। साथ ही साथ क्षेत्रवासियों के जांच के लिए समय समय पर स्वास्थ्य शिविर,नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन इत्यादि जनसेवा कार्य किया जाता है। जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है।
इस दौरान रामचंद्र अग्रवाल, लक्ष्मीकांत शर्मा, अनिल चौधरी, रितेश शुक्ला, संतराम विश्वकर्मा, तोरण दास महंत, शिवकुमार तारम, उपेंद्र बेहरा, भावेश साहू, शिवनाथ पोर्ते, मेशराम पोर्ते,असफाक अली, तुलसी बेहरा, चित्रसेन,भुवन लाल, संदीप अग्रवाल,श्रवण पटेल, सुनील चौहान सहित दुग्ध केंद्र के कर्मचारी विदाई समारोह कार्यक्रम उपस्थित रहकर ससम्मान विदाई दी।