
नेत्रदान … महादान… नर सेवा नारायण सेवा। डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेत्रदान के संकल्प से हुए प्रेरित, उन्नति शाखा के द्वारा नगर के अनेकों प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने नेत्रदान देहदान का संकल्प फार्म भरकर नगरवासियों के लिए उदाहरण पेश किए।
बसना । नेत्रदान अंगदान को महादान माना जाता है, सप्ताह के अंतर्गत स्वाधीनता दिवस अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर उन्नति शाखा के द्वारा नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नेत्रदान देहदान का संकल्प फॉर्म भरवाए गए।
सर्वप्रथम नगर के प्रतिष्ठित, नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल तथा उनके बड़े सुपुत्र एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में नेत्रदान का संकल्प फॉर्म भरकर नगर के लोगों के लिए एक उदाहरण पेश किए।
उनसे प्रेरित होकर सोहनलाल पटेल ,विनीता अग्रवाल, रीमा अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,शिवकिशोर साहू, वीरेन्द्र नायक,शीत गुप्ता, सहित अनेकों प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने नेत्रदान एवं पत्रकार सेवकदास दीवान ने अपनी स्वेच्छा से देहदान करने का साहसिक संकल्प फार्म भरा।
उपरोक्त प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए लिया गया यह साहसिक संकल्प सिर्फ बसना नगर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए मानवता का एक मिसाल, एक उदाहरण है।