
बसना
आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि आशीर्वाद समारोह में ग्राम भठोरी पहुंचकर बाबुलाल पटेल के सुपुत्र “महेंद्र पटेल” पुत्रवधू “पार्वती पटेल” को नव दांपत्य जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी।इस दौरान सेक्टर प्रभारी कमलध्वज पटेल, कार्यालय प्रभारी राजेंद्र यादव सहित पटेल परिवार के सदस्य उपस्थित थे।