
महासमुन्द
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
महासमुंद (छत्तीसगढ़)//महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मचेवा में शिव शक्ति मंदिर स्थापना सुरेश यादव के परिवार के द्वारा जगत जननी मां दुर्गा ,शंकर पार्वती कार्तिक, गणेश, नंदी का मूर्ति स्थापना और भंडारा का आयोजन रखा गया थाव कलेक्टर
बांग्ला के सामने मनोकामेश्वर महादेव सवा लाख बत्ती का महाआरती में सम्मिलित हुएअतिथि के रूप में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी
बेल पत्ता ,फुल, दूध अभिषेक कर क्षेत्र के सुख समृद्धि कामना व आशीर्वाद प्राप्त किया |
इस मौके पर साथ में उपस्थित धर्मेंद्र डाडसेना, आनंद साहू, नागेश साहू, मुरारी साहू ,सुरेश यादव , पप्पू यादव, लक्ष्मण यादव ,अमन यादव ,जगदीश ठाकुर, और अधिक संख्या में श्रद्धालु गन उपस्थित रहे |