
सनातन संस्कृति और संस्कार का ज्ञान कराता है श्रीहरी किर्तन नामयज्ञ-डॉ.सम्पत अग्रवाल, पूजा-अर्चना कर ग्रामवासियों की खुशहाली की कामना की।
पिथौरा(छत्तीसगढ़)/बसना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लगातार अष्टप्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी बीच जबलपुर में अष्टप्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल होकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामजी एवं श्रीकृष्णजी का विधिवत पूजा अर्चना की तथा ग्रामवासियों की खुशहाल जीवन की कामना की। आयोजक समिति ने सनातन संस्कृति के परंपरा अनुसार श्रीफल, चंदन वंदन, पुष्पहार व अंगवस्त्र से स्वागत सम्मान किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीहरि कीर्तन नामयज्ञ के आयोजन से हमें अपने सनातन संस्कृति और संस्कार का ज्ञान होता है,जीवन खुशहाल और मन में शांति की धारा प्रवाहित होती है, हरे राम हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के मंत्र का जाप से घर में खुशहाली का वातावरण बना रहता है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से किए जा रहे हैं समस्त जनसेवा कार्यों नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने खेलों का आयोजन,शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं अपने परिवार की स्वस्थ जिंदगी के लिए नीलांचल सेवा समिति में अधिक से अधिक सदस्यता लेकर लाभ लेने एवं स्वस्थ रहने की बात कही।
इस दौरान के.के. शर्मा, हरजिंदर सिंह, सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, कोषाध्यक्ष गोपाल गडतिया,सह प्रभारी अजय प्रधान, संरक्षक श्यामलाल पटेल, टीलेश्वर दास महाराज, नीलमणी प्रधान, भूपेंद्र प्रधान, विक्रम प्रधान, अमृतलाल प्रधान, ह्रदयानंद प्रधान, अनादि कंवर, ग्राम प्रभारी संजय प्रधान,श्रीवच्छ बारीक, भुवनेश्वर बारीक,लींगराज बारीक, तेजकुमार प्रधान, रेशम सबर, मोहनलाल प्रधान, दुकालू सिदार, मोहन पटेल, विजय साव,अलेख गडतिया कीर्तन प्रेमी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।