
नीलांचल जनसंपर्क अधिकारियों एवं सेक्टर प्रभारी ने ग्रामवासियों के साथ किया बैठक, डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों को विस्तार से बताया।
पिथौरा, छत्तीसगढ़/बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिखली एवं पिलवापाली में नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क अधिकारियों एवं सेक्टर प्रभारी के द्वारा विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित किया।इस दौरान सुखीपाली सेक्टर प्रभारी कन्हैया प्रधान, नीलांचल जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय,लोकनाथ खुंटे, विजय पटेल, उद्धव पटेल ग्राम चिखली में राजकुमार विशाल, प्रकाश विशाल, योगेंद्र विशाल, खीरु बरिहा, मनीषा विशाल, अमित बरिहा,सीताराम बरिहा, मोतीराम बरिहा, लक्ष्मण बरिहा, राजकमल बरिहा, प्रेम शंकर विशाल, कौशल विशाल, रितेश प्रधान, उमाशंकर प्रधान, हरीराम नायक, गजेन साहू, बसंत किशोर साहू, गंगाराम निषाद, मनोहर यादव, जयसिंह पटेल, राजू साहू एवं ग्राम पिलवापाली में मनोज पटेल, होरीलाल बरिहा, भागीरथी यादव, रामप्रसाद पटेल, जोहित बरिहा,मुकेश यादव, रविशंकर यादव,अमित कुमार साव, सेतराम साहू,चैतराम बरिहा, गंगाराम निषाद,जयराम यादव, धरम सिंग ध्रुव, मुकुंद साहू, गजपति निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।