
बसना
आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल, बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल आशीर्वाद समारोह में गढ़फुलझर पहुंचकर जोगेन्दर सिंह जटाल के सुपुत्र “अमित सिंह जटाल” को विवाह की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सरपंच सुशीला मलिक, के के शर्मा, उपेंद्र साव, हरजिंदर सिंह, लोकनाथ साव, वकिल मलिक, गजानंद पांडे, कृष्ण कुमार पाण्डेय, हेमंत बंधु, देवाशीष डडसेना, जगपाल सिंह जटाल, मलकीत सिंह, कान्हा अग्रवाल,संतपाल सिंह जटाल,रजमीत,दलमीत, जगदेव भोई, लोकेश राणा, सावित्री भोई, सुशीला भोई, पुरुषोत्तम पाण्डेय सहित परिवार के परिजन उपस्थित थे।