
पुर्व सरपंच भगतदेवरी निवासी ने जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन कर लिये आशीर्वाद, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शाल, श्रीफल से सम्मानित किया।
बसना। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पुर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल लगातार क्षेत्रवासियों के हित के लिए स्वास्थ्य क्षेत्रों में निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर ,शिशु चिकित्सा जांच शिविर, धार्मिक स्थलों की जीर्णोद्धार, शिक्षा क्षेत्र में प्रमुख योगदान, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, स्वच्छता, वृक्षारोपण, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने इत्यादि जनसेवा कार्य कर रहे है।
बसना अंचल के सेवाभावी व्यक्तित्व के धनी डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों की चर्चा अब सिर्फ बसना क्षेत्र में ही नहीं बल्कि महासमुंद, बलोदाबाजार जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्य में हो रहा है।
डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यो से प्रभावित होकर भगतदेवरी निवासी पूर्व सरपंच व पूर्व जनपद सदस्य सानमती चौहान एवं अभिमन्यु साहू ने नीलांचल मुख्यालय पहुंचकर जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन कर आशीर्वाद लिया, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने साल,श्रीफल से सम्मानित किया।
इस दौरान नीलांचल गढफुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू,बंसुला सेक्टर जोन प्रभारी लखन परमार,राजेश परमार, नीलांचल मुख्यालय प्रभारी शीत गुप्ता,मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा,तेजेश्वरी पांडे सहित बड़ी संख्या में नीलांचल सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।