
बसना
एकसिया कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि, साहू परिवार को दी बधाई।
बसना,08 जून 2022/ ग्राम पिपलीपाली निवासी अनिल साहू के घर पुत्र रत्न की प्राप्ति के पावन अवसर पर आयोजित एकसिया कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल हुए एवं साहू परिवार को बधाई देते हुए नवजात शिशु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नीलांचल संयोजक हरजिंदर सिंह, लोकनाथ साव सेक्टर सह प्रभारी, महेंद्र प्रधान सह सेक्टर प्रभारी,रूद्र भोई राष्ट्रीय बजरंग दल प्रखंड उपाध्यक्ष, जगपाल सिंह, प्रीतराम बरिहा जनपद सदस्य, हेमंत बंधु, सनातन साहू , सुरेंद्र डडसेना , विकास बारीक, नरेश बारीक, सत्यनारायण बारीक, कृष्णा साहू, राधाचरण साहू, विनायक भोई सहित साहू परिवार के परिजन उपस्थित रहे।