
बसना
शोक कार्यक्रम में डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल, स्व.दयानीधि देवता को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
बसना, 27 जून 2022 / बसना अंचल के ग्राम बड़े टेमरी निवासी श्री सीताराम देवता के सुपुत्र दयानिधि देवता का आकस्मिक निधन हो गया।
जिनके घर शोक कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए एवं स्व. दयानिधि देवता को श्रद्धाजंलि अर्पित कर शोक प्रकट करते हुए परिजन को साल-श्रीफल भेंट किए।
इस दौरान प्रकाश देवता, आकाश देवता, पुष्पा देवता, संजीव देवता, आनंद पण्डा, उपेंद्र देवता, अयोध्या मिश्रा, कन्हैयादास, नरेंद्र देवता,कुलेथ पण्डा, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी आकाश सिन्हा सहित देवता परिवार के परिजन उपस्थित थे।