
पिथौरा
शोक कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि , स्व.छबिलाल प्रधान को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
पिथौरा, 8 जुलाई 2022 / बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीखापाली निवासी श्री छबिलाल प्रधान का आकस्मिक निधन हो गया। जहां शोक कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि शामिल हुए एवं स्व. छबिलाल प्रधान को श्रद्धाजंलि अर्पित कर शोक प्रकट करते परिजन को साल-श्रीफल भेंट किए।
इस दौरान कुशल प्रधान,विनोद प्रधान,सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र प्रधान, देवलाल प्रधान, उपेंद्र प्रधान, रथकुमार, तरुण प्रधान, अश्वनी प्रधान, विजय पटेल, सनेत प्रधान, राकेश प्रधान सहित प्रधान परिवार के परिजन उपस्थित थे।