पिथौरा

नीलांचल महिला समिति के विशेष बैठक में डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल।

पिथौरा. नीलांचल सेवा समिति सुखीपाली सेक्टर के ग्राम कौडिया पारा में नीलांचल महिला समिति के द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया यहां आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।

डॉ.सम्पत अग्रवाल को अपने सामने पाकर ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों के चेहरे खिल उठे एवं सभी ने बड़े उत्साह के साथ पुष्पहार, चंदन-वंदन, शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान कर जगन्नाथ महाप्रभु के जयकारा लगाते हुए बैठक स्थल तक पहुँचे।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पुजा-अर्चना कर समस्त ग्रामवासी व अंचलवासियों की खुशहाली कामना करते हुए सभी को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित समस्त जनों को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के द्वारा किये जा रहे समस्त जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर, शिशु जांच शिविर, शिशु जांच शिविर, क्रिकेट,कबड्डी, वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन, शिक्षा क्षेत्र में सुधार, बिजली,पानी की सुविधा इत्यादि जनसेवा कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने आगे कहा कि नीलांचल सेवा समिति हमेशा आप लोगो के साथ है, अभी तक हजारों परिवार के 18000 से भी अधिक क्षेत्रवासियों ने नीलांचल सेवा समिति के स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं,इसलिए अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सभी सेवाओं का लाभ लेवें।

इस विशेष बैठक में सेक्टर प्रभारी कन्हैया प्रधान, सरपंच परमानन्द, ग्राम प्रमुख सुंदर बरिहा, लक्ष्मीबाई यादव, सुशीला चौहान, लक्ष्मी यादव, सुकलसिंह बरिहा, अर्जुन सिंह, हीरालाल, मनोज यादव, कंवल यादव, जगतराम, प्रेम बंजारे, सोन सिंह, योगेंद्र चौहान, चमरू बरिहा, रवि लाल यादव, शंकर यादव, मनोज पटेल, रक्षपाल यादव, नयन प्रधान, नेमीचंद बढ़ाई, लेखराज ठाकुर, राजेश चक्रधारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button