
13 सुत्रीय मांगो को लेकर धरना पर बैठे सरपंचों को डॉ.सम्पत अग्रवाल का मिला समर्थन।
बसना. जनपद पंचायत बसना में सरपंचों एवं पंचों ने 13 सुत्रीय मांग सरपंचों एवं पंचों का मानदेय में वृद्धि कर 20,000 व 5,000 करने, सरपंचों का पेंशन 10,000 करने, 50 लाख राशि तक सभी कार्यो में कार्य एजेंसी पंचायत को बनाये जाने, सरपंच निधि के रूप में 10 लाख दिये जाने, नक्सलियों द्वारा सरपंचों को मारे जाने पर 20 लाख आर्थिक सहायता, 15 वें वित्त के राशि को अन्य मदद में अभिषरण नही किये जाने, 15 वें वित्त की राशि जनपद व जिला सदस्य द्वारा अपने ही क्षेत्र में दिये जाने, नरेगा सामाग्री राशि भुगतान हर 3 महीने में किये जाने, नरेगा निर्माण कार्य में 40 प्रतिशत अग्रीम राशि दिये जाने, सरपंचों एवं पंचों के कार्यकाल दो वर्ष बढाने, ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि 2 लाख करते हुए तत्काल राशि जारी करने,सरपंचों के अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम में संशोधन किये जाने, धारा 40 में संशोधन किये जाने सहित 13 सुत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।
13 सुत्रीय मांगो पर धरने पर बैठें सरपंच एवं पंचों को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपना समर्थन दिया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा केंद्र सरकार के पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है। मुलभुत राशि और 15 वें वित्त की राशि को अन्य योजनाओं में समायोजित कर सरपंचों का अधिकार छिना जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ.सम्पत अग्रवाल के साथ रामचंद्र अग्रवाल, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, मोहन साव सहित बड़ी संख्या में जनपद पंचायत बसना के सरपंच एवं पंचगण शामिल हुए।