
पिथौरा
कंचनपुर : डॉ.सम्पत अग्रवाल विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल, ‘कुमारी सोनी’ एवं ‘पुनम पटेल’ को विवाह की बधाई दी।
पिथौरा,24 जून 2022/नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल वैवाहिक कार्यक्रम में कंचनपुर पहुुंचे एवं श्यामलाल पटेल की सुपुत्री “पूनम पटेल” व संतोष सोनी की बहन “कुमारी सोनी” को विवाह की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नीलांचल भगतदेवरी सेक्टर प्रभारी किरण पटेल,गीरधर पटेल,बरातू पटेल, पुनीत साव, काशीराम, मोहन पटेल, नानू, संदीप,बैजनाथ, हरीश, परशुराम, विटानबाई पटेल, अर्जुन पटेल, नंदलाल पटेल, प्रेमलाल पटेल, तुलसी पटेल, हेमकुमार पटेल,सेतराम पटेल,बिंद प्रसाद पटेल,सानू पटेल, पिंटू पटेल, गुलाब सिदार, दयाराम सोनी, दिनेश सोनी, ललिता सोनी,अवध सोनी, मनबोध सोनी, प्रमिला सोनी, सुरेश सोनी, गजाधर सोनी, गुलशन सोनी, राधा सोनी, सरस्वती सोनी, सरिता सोनी सहित परिवार के परिजन उपस्थित थे।